पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के दुर्गापुर गांव ढेलवाना में लोग नया साल मनाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान सुबह-सुबह एक घर में तेंदुआ जा घुसा जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तेंदुआ की खबर सुनकर सभी गांव वाले इकट्ठे हो गए. जिससे कि गांव में डर का माहौल बना और लोग भी घंटों तक घरों में बैठे रहे.
जानकारी अनुसार बुधवार सुबह मदन पुत्र नरेंद्र सिंह गांव धेलवाना पंचायत कुंठ शिलाई के घर में सुबह तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ घर में देखा तो गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार 4 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद.
वहीं, डीएफओ श्रेष्ठ आनंद ने बताया कि ढेलवाना गांव में घुसे तेंदुए की सूचना मिली थी तुरंत मौके पर निकालने के लिए विशेषज्ञों के निर्देशानुसार काम किया गया. उन्होंने बताया कि शाम को रेस्क्यू कर तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश की जा रही है. तेंदुए को निकालने के लिए रेणुका से पिंजरा मंगवाया गया था. मौके पर पहुंची टीम ऑपरेशन कर रही हैं जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा.