हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नए साल पर घर में घुसकर तेंदुए ने जश्न में डाला खलल, घर में दुबके लोग

घर में घुसा तेंदुआ गांव में अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस बल और वन विभाग की टीम मौके पर ऑपरेशन जारी

Leopard enters a house in paonta sahib
घर में घुसा तेंदुआ

By

Published : Jan 2, 2020, 8:46 AM IST

पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के दुर्गापुर गांव ढेलवाना में लोग नया साल मनाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान सुबह-सुबह एक घर में तेंदुआ जा घुसा जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. तेंदुआ की खबर सुनकर सभी गांव वाले इकट्ठे हो गए. जिससे कि गांव में डर का माहौल बना और लोग भी घंटों तक घरों में बैठे रहे.

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह मदन पुत्र नरेंद्र सिंह गांव धेलवाना पंचायत कुंठ शिलाई के घर में सुबह तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ घर में देखा तो गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगातार 4 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डीएफओ श्रेष्ठ आनंद ने बताया कि ढेलवाना गांव में घुसे तेंदुए की सूचना मिली थी तुरंत मौके पर निकालने के लिए विशेषज्ञों के निर्देशानुसार काम किया गया. उन्होंने बताया कि शाम को रेस्क्यू कर तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश की जा रही है. तेंदुए को निकालने के लिए रेणुका से पिंजरा मंगवाया गया था. मौके पर पहुंची टीम ऑपरेशन कर रही हैं जल्द ही इस पर काबू पाया जाएगा.

वहीं, लोगों में डर का माहौल बना हुआ था लोग घंटो तक घरो में बैठे रहे. डीएफओ ने बताया कि वन रक्षकों की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू करके उसे बिना किसी नुकसान के पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों को लेकर सरकार ने HC में दायर की स्टटेस रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: डिप्टी डायरेक्टर के समर्थन में उतरा कर्मचारी महासंघ, कांग्रेस विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details