पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाने के टोका नग्ला में सीआरपीएफ जवान की मौत पर परिवार वालों ने संदेह जताते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. ऐसे में केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा परिजनों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे केंद्रीय पुलिस बल के एसएचओ और एसआई चरणजीत परिवार के लोगों को समझाने में नाकामयाब रहे, क्योंकि वो परिजनों को सुसाइड का सबूत नहीं दे पाए, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल था.