नाहन: हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस ने श्री रेणुका जी में परिवर्तन रैली का आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सिरमौर में भी चुनावी प्रचार का शुभारंभ किया. रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार व प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. परिवर्तन रैली के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की जो लहर चल पड़ी है, उसमें प्रदेश की जयराम सरकार नेस्तनाबूद होकर रह जाएगी. अब जयराम सरकार की पिटारी में केवल कोरी घोषणा ही रह गई है. सुबह से ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषणाएं करनी शुरू कर देते हैं, जोकि कभी पूरी होने वाली नहीं है.
Congress rally in Sirmaur: हिमाचल में चली परिवर्तन की लहर जयराम सरकार को कर देगी नेस्तनाबूद: मुकेश अग्निहोत्री
शनिवार को कांग्रेस ने श्री रेणुका जी में परिवर्तन रैली का (Mukesh Agnihotri on jairam government) आयोजन कर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सिरमौर में भी चुनावी प्रचार का शुभारंभ किया. रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. परिवर्तन रैली (Congress rally in Sirmaur) के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन की जो लहर चल पड़ी है, उसमें प्रदेश की जयराम सरकार नेस्तनाबूद होकर रह जाएगी.
उन्होंने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में महज 3 महीने रह गए हैं और सरकार (Congress rally in Sirmaur) ने जब साढ़े 4 साल में कुछ नहीं किया, तो इन 3 महीनों में क्या ही कर पाएगी. इसका बड़ा कारण यह था कि सरकार में वर्किंग कल्चर ही नहीं था. ऐसे में सरकार के अंतिम समय में घोषणा और ऐलानों से कुछ नहीं होने वाला है. यह सब जयराम सरकार अपनी झेंप मिटाने के लिए ही कर रही है. अब जयराम सरकार के पास कुछ नहीं है. सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेल दिया है. नतीजा यह रहेगा कि जब बीजेपी सरकार प्रदेश की सत्ता से बाहर होगी, तो हिमाचल पर 85000 करोड़ रुपए का कर्जा होगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार का इंजन हांफ चुका है और पहाड़ की चढ़ाई के काबिल नहीं रहा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है कि प्रदेश से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो मर्जी हो, वोट कांग्रेस को ही डालनी है.
मुकेश अग्निहोत्री ने तीसरे विकल्प (Mukesh Agnihotri on jairam government) के तौर पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में आज सरेआम गोलियां चल रही है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली व पंजाब दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में है. देवभूमि हिमाचल एक शांत प्रदेश है ओर यहां इस तरह की सरकारों के कल्चर की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही किसी तीसरे विकल्प का वजूद भी नहीं है. प्रदेश में केवल अब कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. इससे पूर्व परिवर्तन रैली में कांग्रेसी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिलाओं सहित लोगों से कांग्रेस की विचारधारा व वर्तमान बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों के बीच ले जाने का आह्वान किया, ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाया जा सके.