पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही (rain in himachal) है. जिससे बारिश के बीच जगह-जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भी लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे (Landslide in Paonta) हैं. अब गिरिपार क्षेत्र में सतोन से रेणुका सड़क पर अबोड के समीप भारी मलबा आने के बाद सड़क बंद हो गई ( Sataun to Renuka Road closed) है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.
लोगों ने बताई विभाग की लापरवाही: इसी बीच एक प्राइवेट बस भी मलबे के ढेर में फंस गई. गनीमत यह रही कि जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से यहां पर यही स्थिति बनी हुई है लेकिन विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से मलवा अभी तक नहीं हटाया गया है. जिसके चलते पिछले 4 दिनों से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं.