हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में लैंड बैंक होगा तैयार, उद्योग विभाग के निदेशक ने की बैठक - पांवटा साहिब में लैंड बैंक

शुक्रवार को पांवटा साहिब में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने उद्योग पतियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उद्योगों को लेकर आ रही समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द सही करने का आश्वसान उद्योगपतियों को दिया.

उद्योग विभाग
उद्योग विभाग

By

Published : Aug 27, 2021, 6:14 PM IST

पांवटा साहिब:उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने उद्योग पतियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को आ रही समस्याओं को जल्द निपटाया जाएगा. राकेश प्रजापति ने बताया कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में लैंड बैंक तैयार किए जाएंगे, ताकि नए उद्योगों को आकर्षित किया जा सके.

उद्योगपतियों की समस्याओं को सुनने और औद्योगिक क्षेत्रों के हालात का जायजा लेने के लिए प्रदेश उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति (Industries Department Director Rakesh Prajapati) औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब पहुंचे. यहां उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में उद्योगपतियों ने निर्देशक को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया. उद्योगपतियों ने विभाग के निदेशक से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के कई मांगे पिछले कई सालों से लंबित पड़ी है. उन्हें नहीं सुलझाया जा रह है.

उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) में ट्रकों की पार्किंग, बिजली की बिना रुके सप्लाई, औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने और ईएसआई हॉस्पिटल स्थापित करने की मांग उठाई. उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने उद्योग पतियों की मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ओद्योगिगक क्षेत्रों में अच्छी सड़कें और बिजली की बिना रुके सप्लाई आदि मांगें उद्योगों के अधिकार क्षेत्र में आती हैं. इन सुविधाओं को जल्द बहाल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पांवटा साहिब में लैंड बैंक (Land Bank in Paonta Sahib) तैयार किया जाएगा, ताकि नए उद्योगों को स्थापित किया जा सके.

ये भी पढ़ें :पर्यटकों की पसंद बनते जा रहे हैं पत्थर-लकड़ी के बने भवन, पर्यावरण सरंक्षण में भी दे रहे योगदान

ये भी पढ़ें :शिमला में बाल संरक्षण को लेकर कार्यशाला आयोजित, सभी विभागों को एक साथ मिल कर काम करने के निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details