नाहन: सिरमौर के डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं नाहन में ऑर्थाे के ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. हाल यह है कि मेडिकल कॉलेज में एक छोटे से ऑपरेशन के लिए भी मरीज को 1 सप्ताह से भी अधिक समय तक इंतजार कराया जा रहा है. दरअसल, मेडिकल कॉलेज नाहन में पहले सप्ताह में 3 दिन ऑर्थाे के ऑपरेशन किए जाते थे. मगर कोरोना के चलते ऑपरेशन के लिए मात्र 1 दिन रखा गया था. लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि ऑपरेशन पहले की तरह 3 दिन होने चाहिए, क्योंकि मात्र एक दिन ही आपरेशन होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मरीजों को हो रही समस्या के बारे में जब ऑर्थाे विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि ऑर्थाे डिपार्टमेंट के चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं. मगर यहां एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट द्वारा उनको सहयोग नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते यह समस्या खड़ी हो रही है. उन्होंने एलीथिसिया डिपार्टमेंट के एचओडी पर भी मनमानी के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने यह भी माना कि ऑर्थाे ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही, इस बात को भी स्वीकार किया कि समय पर ऑपरेशन न होने के चलते मरीज की समस्या और भी गंभीर हो जाती है.