नाहन: नाहन में रविवार को ट्रेड यूनियन की एक बैठक आयोजित (Trade union meeting in Nahan) की गई, जिसमें 27 और 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे जिला सिरमौर में भी सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई. इस दौरान सीटू के राज्य सचिव राजेंद्र ठाकुर ने जहां केंद्र सरकार को पूरी तरह से मजदूर विरोधी करार दिया, तो वहीं कहा कि जिला सिरमौर में करीब एक लाख मजदूरों तक सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को पहुंचाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन (central trade union) के आह्वान पर 27 और 28 मार्च को देश भर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Labourers will strike in Sirmaur) की जाएगी, जिसके तहत देश में करीब 25 करोड़ मजदूर कमर्चारी हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी हड़ताल को जिला सिरमौर में भी सफल बनाने के लिए बैठक में रणनीति तैयार की गई. उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला सिरमौर में एक लाख मजदूरों तक केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को पहुंचाया जाएगा.