पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों की परेशानियां हर दिन बढ़ती जा रही है. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 9 मार्च को ऐतिहासिक होली मेले में झूले लगाने वाले दिहाड़ीदार मजदूर भी घर नहीं जा पा रहे हैं.
पिछले 50 दिनों से 2 दर्जन से अधिक मजदूर से घर जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं. लिहाजा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं में ही अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं.
प्रवासी मजदूरों का कहना है कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई है. एसडीएम के माध्यम से राशन किट भी पहुंचाई जा रही है लेकिन गैस चूल्हा न होने की वजह से खाना नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 4 और 6 महीने के बच्चों को दूध उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.