हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चाइनिज ऐप बंद करने से नहीं कोई फायदा, '20 जवानों के बदले चीन के मारे जाएं 100 सैनिक': खली

अंतरराष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने चाइनीज ऐप के प्रतिबंध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाइनिज ऐप बंद करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि कोई हमारे देश के 20 जवानों को मारता है, तो उसके बदले में हमे भी उसके 100 सैनिकों को मारना चाहिए.

nahan
नाहन

By

Published : Jul 17, 2020, 9:57 AM IST

नाहन: गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद के बाद केंद्र सरकार ने देश में चाइनीज ऐप के प्रतिबंध पर द ग्रेट खली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चाइनिज ऐप बंद करने से कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि कोई हमारे देश के 20 जवानों को मारता है, तो उसके बदले में हमें भी उसके 100 सैनिकों को मारना चाहिए.

द ग्रेट खली ने कहा कि केंद्र सरकार ने चाइनिज ऐप पर जो प्रतिबंध लगाया है, उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि क्या हिंदुस्तान, अमेरिका, रशिया, जापान देशों से एडवांस हो गया है. वहां भी ये सारी ऐप चल रही हैं.

वीडियो

दलीप सिंह राणा ने कहा कि इसका जवाब तो सीधा यही होना चाहिए था कि अगर चीन हमारे 20 सैनिकों को मारता है, तो हमें उसके बदले में 100 सैनिकों को मारना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या सरकार ये नहीं जानती थी कि सालों से चाइनिज ऐप का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन अब डाटा लीक होने का तर्क दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर लोगों से सरकारी निर्देशों की पालना करने की अपील की, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके.

बता दें कि द ग्रेट खली सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के धीराइना गांव से ताल्लुक रखते हैं और इन दिनों वो अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे हुए थे. घर से वापस लौटते समय खली नाहन में पत्रकारों से रूबरू हुए थे.

ये भी पढ़ें:खेतों में जहरीली दवा के छिड़काव से महिला और उसका जेठ हुए बेहोश, रिश्तेदार पर लगाया ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details