नाहन:प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के रविवार को नाहन दौरे से पहले सिरमौर जिला कांग्रेस में उपजे विवाद को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने पार्टी को अपनी मां की तरह बताया. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वह आम कार्यकर्ता की तरह मरते दम तक पार्टी की सेवा करते रहेंगे. दरअसल जिला सिरमौर कांग्रेस के कुछ नेताओं व पदाधिकारियों ने सिरमौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए एक पत्र लिखकर पार्टी आलाकमान से उन्हें पद से हटाने की मांग की है. इसके बाद से ही जिला कांग्रेस दोफाड़ हो गई है. बता दें कि कंवर अजय बहादुर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह परिवार के करीबी नेताओं में से एक है और वर्ष 1971 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है.
मीडिया से अनपौचारिक बातचीत में सिरमौर जिला कांग्रेस (Sirmaur Congress Controversy) के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि 1971 से लेकर अब तक उन्हें कांग्रेस पार्टी में कार्य करने का मौका है, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. मैंने पार्टी को उतना नहीं दिया, जितना की पार्टी ने उन्हें दिया है. कुछ असंतुष्ट नेताओं द्वारा उन्हें पद से हटाने के सवाल पर कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि यदि संबंधित नेता उन्हें सीधा आकर यह कहते हैं कि वह उन्हें जिलाध्यक्ष के पद पर नहीं देखना चाहते, तो वह खुशी के साथ अपना इस्तीफा दे देते और पार्टी के लिए एक आम कार्यकर्ता की तरह की कार्य करते.
सिरमौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें किसी पद या कुर्सी का लालच नहीं है. बस यही उनके लिए किस्मत की बात है कि पार्टी में उन्हें कार्य करने का सेवा मिला. यहां तक की जिलाध्यक्ष बनने की भी उनकी कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन पार्टी निर्देशों पर उन्हें यह पद संभालना पड़ा. कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि जिला कांग्रेस में उपजे विवाद को लेकर उन्होंने सारी स्थिति लिखित तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को दे दी है. साथ ही वह एक मिनट भी उस जगह नहीं जाना चाहते, जहां पर किसी की इज्जत न हो. कई बातें वह कहना चाहते हैं, लेकिन वह इसे पार्टी आलाकमान के समक्ष रखेंगे. पार्टी आलाकमान को भी वह कोई सफाई नहीं देंगे, बल्कि यह सलाह देंगे कि जिलाध्यक्ष के पद पर किसी योग्य व पार्टी के प्रति ईमानदारी वर्कर को ही यह पद सौंपे. जबकि वह एक आम कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करते रहेंगे.