नाहन: कालाअंब पुलिस ने बाइक चोरी मामले में इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कालाअंब से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलों के अलावा दो अन्य चोरीशुदा बाइक भी बरामद किए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालाअंब के ग्लोबल डिवाइसेज उद्योग में काम करने वाले एक कामगार ने 12 अक्टूबर को पुलिस थाना में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और 14 अक्टूबर को हरियाणा के बिलासपुर से दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू और अक्षित के तौर पर की गई है. पूछताछ में युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद की गई.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर