हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाइक चोरी मामले में इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर आरोपी - सीसीटीवी फुटेज की मदद

बाइक चोरी के मामले में कालाअंब पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कालाअंब से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलों के अलावा दो अन्य बाइक भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

interstate gang arrested in bike theft case
बाइक चोरी मामले में इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2021, 6:38 PM IST

नाहन: कालाअंब पुलिस ने बाइक चोरी मामले में इंटरस्टेट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कालाअंब से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलों के अलावा दो अन्य चोरीशुदा बाइक भी बरामद किए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कालाअंब के ग्लोबल डिवाइसेज उद्योग में काम करने वाले एक कामगार ने 12 अक्टूबर को पुलिस थाना में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और 14 अक्टूबर को हरियाणा के बिलासपुर से दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ सोनू और अक्षित के तौर पर की गई है. पूछताछ में युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद की गई.

ये भी पढ़ें:उपचुनाव में मतदान के लिए देश के प्रथम मतदाता तैयार, श्याम सरन नेगी से मिले इस विधानसभा के चुनाव ऑब्जर्वर

इसके साथ-साथ कालाअंब के ओगली से 12 अक्टूबर को चोरी हुई एक अन्य बाइक को भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया. चोरी के मामलों में सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों से बिना नंबर के दो अन्य बाइक भी बरामद किए, जिन्हें हरियाणा क्षेत्र से चोरी करना कबूला गया है.

एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कालाअंब में हुई चोरी के दो मामलों में मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से हरियाणा से चोरी की गई दो बगैर नंबर की मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब धान केंद्र में धान की खरीदारी शुरू, किसानों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details