पांवटा साहिब:हरियाणा के मैच्योर फेडरेशन के कुछ युवाओं ने बिना अनुमति के कफोटा में कबड्डी के टूर्नामेंट का आयोजन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खिलाड़ियों से अनुमति पत्र मांगा. अनुमति पत्र न मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोरोना नियमों की अवहेलना
बता दें कि इस आयोजन में पांवटा साहिब सतौन और इसके साथ लगते गिरीपार क्षेत्र के कई युवक युवती पहुंचे थे. पुलिस ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज कर दिया है. सरकार की हिदायतों के बाद भी सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में शुक्रवार को कफोटा के पाब ग्रैंड में बिना परमिशन के हरियाणा के मैच्योर फेडरेशन के युवाओं ने कबड्डी के टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें युवाओं और युवतियों से 300 रुपये ली जा रही थी.
युवाओं को दी गई गलत जानकारी