नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के कांग्रेस भवन में रविवार को एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक आयोजित की (Joint meeting of Youth Congress and NSUI) गई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया.
अनाज पर टैक्स:इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओपी ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियां आम जनता के लिए परेशानियां खड़ी करती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार अनाज पर केंद्र की मोदी सरकार ने टैक्स लगाया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.