नाहन:सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में लैंडस्लाइड (Landslide in Sirmaur) की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर अंकित का शव 5 दिन के बाद जेसीबी मशीन से मलबा हटाने के बाद मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल पहुंचा दिया है. पिछले 2 दिनों से भूस्खलन के साथ आए मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन कार्य कर रही थी.
शनिवार को अंकित का शव मलबे में दबा (JCB driver body recovered in Sirmaur) मिला. दरअसल सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के एक 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन हालांकि मंगलवार को मिल चुकी थी. मगर ऑपरेटर का कोई पता न चल सका था. बुधवार व वीरवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी अंकित को तलाश करने का प्रयास किया. मगर उन्हें अंकित नहीं मिल सका. शुक्रवार व शनिवार को जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव को तलाशने का अभियान जारी रहा. इसके बाद शनिवार को अंकित का शव मिला.
उधर, पंचायत प्रधान विद्यादत ने बताया कि बद्रिकाश्रम रोड से मलबा हटाने के बाद सोमवार रात जेसीबी मशीन अचानक हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. जेसीबी मशीन चालक के परिजन सरकार व प्रशासन से जल्द उसकी तलाश की मांग कर रहे थे. मगर आज 5वें दिन शव बरामद हुआ.