नाहन: प्रदेश सहित रविवार को सिरमौर जिले में भी जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) का आयोजन किया गया. श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र (Shri Renuka Ji Assembly Constituency) के जामू कोटी स्कूल परिसर में आयोजित 21वें जिला स्तरीय जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Power Minister Sukh Ram Chaudhary) ने की. इस दौरान रेणुका बांध विस्थापितों सहित क्षेत्र से जुड़ी अन्य समस्याओं को ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखा गया.
दरअसल दूरदराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर द्वार पर विभिन्न सुविधाओं व उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के उद्देश्य सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसी के तहत जामू कोटी में आयोजित जनमंच के दौरान अनेकों विभागों की तरफ से स्टॉल एवं प्रदर्शनियां लगाई गई, जिसका ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Sukh Ram Chaudhary) द्वारा अवलोकन भी किया गया. स्थानीय लोगों ने अनेकों स्टॉलों पर जाकर अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौके पर बनवाकर प्राप्त किए. इस जनमंच में जामू कोटी के साथ लगती 11 अन्य पंचायतों को शामिल किया गया था, जिसमें लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.