नाहन:जल जीवन मिशन के तहत एक ओर जहां जल संरक्षण पर कार्य किया जा रहा है तो वहीं, ग्रामीण स्तर पर पंचायतों में पानी की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी. विशेष बात यह है कि पानी की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट को भी जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, ताकि जहां पर पानी की गुणवत्ता में कमी पाई जाएगी, उसका निराकरण किया जा सके.
दरअसल इस दिशा में सिरमौर जिले की सभी पंचायतों में महिलाओं को पानी की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए जिला की प्रत्येक पंचायत में 5-5 महिलाओं को चयन किया जा रहा है. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला की सभी पंचायतों में पानी की गुणवत को जांचन के लिए 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए. साथ ही महिलाओं को जांच किट भी दी जाएंगी, ताकि वह अपनी गांव के पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच कर सके.