सिरमौर/पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग के दौरान एक आईटीबीपी के कमांडो की यमुना नदी (itbp commando drowned in Yamuna) में डूबने से मौत हो गई है. ट्रेनर कमांडो का शव गोताखोरों और स्थानीय पुलिस ने नदी से बाहर निकाल लिया है. पांवटा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि गोविंद घाट में आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला, हरियाणा के 110 जवानों की नदी क्रॉसिंग ट्रेनिंग चल रही थी. इस बीच जवान राकेश प्रजापति (25) ट्रेनिंग के दौरान तैरते हुए आगे बढ़ गया, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बाहर नहीं निकल पाया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गई.