नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में 55 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए. योजना का लाभ उठाने के (HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022) मकसद से खुद का रोजगार शुरू करने का सपना लिए आए जिले भर से आवेदकों में खासा उत्साह देखा गया. यह साक्षात्कार डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए. इस वर्ष मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत करीब 15 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
SIRMAUR: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 55 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार, 15 करोड़ का होगा निवेश
जिला मुख्यालय नाहन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022) के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में 55 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए. योजना का लाभ उठाने के मकसद से खुद का रोजगार शुरू करने का सपना लिए आए जिले भर से आवेदकों में खासा उत्साह देखा गया. पढ़ें पूरी खबर...
इस वित्त वर्ष में 15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित-मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि इस साक्षात्कार के दौरान जिला सिरमौर के सभी 55 आवेदनकर्ताओं के मामले, मंजूरी प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित बैंकों को भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के दौरान जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत करीब 15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है, जिस पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए का अनुदान देने की योजना है.
वहीं, एक अन्य महिला आवेदनकर्ता पिंकी ठाकुर ने बताया कि वह एक छोटी सी दुकान खोलकर खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है, जिसके लिए उन्होंने उक्त योजना के तहत आवेदन किया है. उम्मीद है कि जल्द उनका भी सपना साकार होगा. उन्होंने भी इस योजना को सरकार का एक बेहतर कदम करार दिया. कुल मिलाकर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होती दिख रही है और युवा वर्ग भी योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.