हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, ADC प्रियंका बोली- महिलाओं के बिना सृष्टि अधूरी - नाहन में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस न्यूज

उपमंडल नाहन में महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा द्वारा सम्मानित भी किया गया.

international women's day celebrated in nahan
डांस करती महिला कलाकार

By

Published : Mar 8, 2020, 2:38 PM IST

नाहन: उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रही.

प्रस्तुति देती महिलाएं

जिला स्तरीय समारोह एसएफडीए हॉल में आयोजित किया गया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई गई, जबकि विभिन्न विभागों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा

ये भी पढ़ें:47 साल पुराने दोस्त से मिलकर भावुक हुए पूर्व CM शांता कुमार, आपातकाल के दौरान हुई थी मुलाकात

एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि एक दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर महिला सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी से पीछे न समझें, क्योंकि महिलाओं के बिना ये सृष्टि अधूरी है.

प्रस्तुति देती छात्राएं

बता दें कि कार्यक्रम में महिला अधिकारियों सहित जिला की महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details