हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में मंच पर सीएम जयराम ठाकुर ने डाली नाटी - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

नाहन उपमंडल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी मेले के समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने खूब नाटी डाली.

नाटी डालते सीएम

By

Published : Nov 12, 2019, 8:27 PM IST

नाहन: तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का मंगलवार को समापन हुआ. समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे. समापन समारोह में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

समापन समारोह में जयराम ठाकुर ने मंच पर ही पहाड़ी गायक कुलदीप शर्मा की नाटियों पर डांस किया. करीब 3 मिनट तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहाड़ी गीतों पर झूमते रहे. साथ ही इसी बीच सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य बीजेपी के नेता नाटी पर डांस करते दिखाई दिए.

वीडियो

बता दें कि तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी मेला मां और बेटे के मिलन का प्रतीक है. माना जाता है कि इस दिन भगवान परशुराम और उनकी मां का मिलन हुआ था, जिसकी याद में ये मेला मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details