नाहनः जिला के हरिपुरधार में नए अपग्रेड सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान 23 स्वास्थ्य संस्थान व भवनों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन नौहराधार के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है. इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन संगड़ाह के निर्माण पर साढ़े 5 करोड़ रुपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन शिलाई के निर्माण पर एक करोड़ 33 लाख रुपये की राशि दी जा रही है.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा की जिला में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 13 स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, सिविल अस्पताल भवन सराहां के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई, जिसे गत वर्ष जनता को समर्पित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 206 स्वास्थ्य संस्थान कार्य कर रहे हैं. जिनमें एक मेडिकल कॉलेज, 5 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 150 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 69 हजार 519 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत 19 हजार 527 कार्ड और चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक 383 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गए हैं.