पांवटा साहिब:शरारती तत्वों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा किया गए पुल के उद्घाटन के दूसरे दिन ही उद्घाटन पट्टिका तोड़ (Inaugural stone broken at Paonta Sahib)डाली. लोक निर्माण विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने 13 मई को पुल का उद्घाटन किया था.14 मई को पट्टिका अधिकारियों को टूटी हई मिली. इसको लेकर विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पांवटा साहिब: शरारती तत्वों ने तोड़ी पट्टिका, ऊर्जा मंत्री ने किया था पुल का उद्घाटन - शरारती तत्वों ने तोड़ी पट्टिका
पांवटा साहिब में शरारती तत्वों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा किया गए पुल के उद्घाटन के दूसरे दिन ही उद्घाटन पट्टिका तोड़ (Inaugural stone broken at Paonta Sahib)डाली. लोक निर्माण विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस को की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
![पांवटा साहिब: शरारती तत्वों ने तोड़ी पट्टिका, ऊर्जा मंत्री ने किया था पुल का उद्घाटन पांवटा साहिब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15298527-thumbnail-3x2-ponta.jpg)
45 लाख में बना पुल:प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के कोदेवाला खड्ड पर लोक निर्माण विभाग ने 45 लाख रूपए की लागत से पुल का निर्माण किया. जिसका उद्घाटन 13 मई को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया था. 14 मई की सुबह लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के कनिष्ठ अभियंता सुनील चौहान पुल का निरीक्षण करने गए तो देखा की मौके पर उद्घाटन पट्टिका टूटी हुई थी.
कनिष्ठ अभियंता सुनील चौहान ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की अज्ञात लोगों के खिलाफ उद्घाटन पट्टिका तोड़े जाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है