हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खबर का असर: प्रदूषित हो रही यमुना को बचाने के लिए अधिकारियों ने दिए निर्देश - पांवटा साहिब में यमुना नदी प्रदूषित मामला

नगर परिषद पावंटा साहिब द्वारा मां यमुना को प्रदूषित करने के मामले में ETV भारत के उठाने पर संबंधित अधिकारी हरकत में आ गए हैं और उन्होंने संबंधित विभाग को जल्द इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 7, 2019, 7:01 PM IST

पावंटा साहिब: शहर में प्रदूषित हो रही यमुना नदी की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन जल्द कदम उठाने वाला है. ईटीवी भारत द्वारा मामला उठाए जाने के बाद नगर परिषद के ईओ एसएस नेगी ने समस्या का समाधान करने की बात कही है.

दरअसल यमुना नदी के तट पर नगर परिषद रोज शहर का सारा कचरा फेंक रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि मां यमुना के दर्शनों के लिए दिल्ली से पड़ोसी राज्यों के लोग हर रोज यहां आते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

माना जाता है कि जो व्यक्ति यमुना नदी में डुबकी लगता है उसके सारे पाप काट जाते हैं, लेकिन प्रदूषित हो रही यमुना नदी की सुध लेना वाला कोई नहीं है. इसके अलावा शहर में सूखे कचरे को नष्ट करने के लिए आग लगाने पर पूरे शहर में धुआं ही धुआं हो जाता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.

नगर परिषद ईओ अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि यमुना नदी के किनारे अस्थायी रूप से कचरा डाला जा रहा है. समस्या से निजात पाने के लिए इसका टेंडर लगा दिया गया है जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी, ताकि यमुना नदी प्रदूषित ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details