पांवटा साहिब:ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. पांवटा साहिब के पातलियो गांव में 9 साल के सार्थक का घर बन रहा है. मैराथन धावक सुनील शर्मा और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
हिमाचल प्रदेश की इन दो मशहूर हस्तियों की वजह से अब सार्थक के परिवार का गुरुवार से नया घर बनाने का काम शुरू हो गया है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा और सार्थक के परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक नाटक किंग कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे.
गुरुवार से जेसीबी से घर बानने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सार्थक का उपचार भी करवाया जाएगा. सुनिल शर्मा ने ईटीवी भारत के दर्शकों को बताया कि प्रशासन ने इस पंचायत को बीपीएल मुक्त पंचायत का दर्जा दिया है पर इन गरीब लोगों की सहायता कौन करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गरीब परिवारों को यह समस्या झेलनी पड़ रही है. आज भी गरीब परिवार झोपड़ी के अंदर अपना गुजर बसर करने को मजबूर है.
सुनील शर्मा ने कहा कि वह जल्द देहरादून से शिमला में मैराथान करवाएंगे. इस मैराथान में आए पैसों से वह इस परिवार की मदद करेंगे. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने कहा कि सार्थक एक किडनी के सहारे जी रहा है. उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से वह इस परिवार से मिले. इस परिवार की मदद के लिए उन्होंने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद बहुत से लोग इस परिवार की मदद के लिए आगे आए. आज उन लोगों की मदद से सार्थक के परिवार के लिए घर बनाने का कार्य शुरू किया गया है.