नाहन: सिरमौर जिला में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, जोकि जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है. हालांकि जिला का रिकवरी रेट भी अच्छा आ रहा है, लेकिन कुछेक कारणों से कोरोना के मामले काफी अधिक बढ़ रहे हैं.
जिला में तेजी से कोरोना की रफ्तार को देखते हुए संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अब एक नई योजना बनाई है. सिरमौर प्रशासन की ओर से अब जिला की सारी आबादी को आर्सेनिक एल्बम नाम की होम्योपेथिक दवा को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ जिला में बढ़ रहे संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिल सके.
पहले चरण में 2 दिनों तक जिला भर में इस दवा का वितरण होगा और फिर दूसरे चरण में 3 दिनों तक लोग इसका सेवन करेंगे. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सिरमौर प्रशासन अब जिला के तमाम लोगों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम निशुल्क उपलब्ध करवाएगा.
डीसी सिरमौर ने कहा कि कुछ समय से ऐसा सामने आ रहा है कि यदि परिवार में कोई भी संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है, तो अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हो जा रहे हैं. एक कारण यह है कि लोग कोविड-19 नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरा बड़ा कारण यह है कि वायरस का स्प्रैड भी हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि सिरमौर के सभी 6 विकास खंडों में लोगों को यह होम्योपैथिक दवा वितरित किए जाए.
जिला प्रशासन ने दवा वितरण व उसके सेवन को लेकर पूरी योजना बनाई है. प्रत्येक विकास खंड में लाखों लोगों को यह दवा वितरित करने के लिए 2 दिन विशेष अभियान चलाकर तीन दिन तक इसका सेवन करवाया जाएगा. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 18,19 व 20 सितंबर को तीन दिन तक जिला का प्रत्येक व्यक्ति सुबह 6 बजे उठकर खाली पेट होम्योपैथिक दवा का सेवन करें.
वहीं, 4 साल तक के बच्चे व इससे ऊपर उम्र के व्यक्ति 6 गोलियां प्रतिदिन तीन दिन तक लेंगे. डीसी ने कहा कि उनका मानना है कि इस दवाई के सेवन से जिला में स्प्रेड हो रहे संक्रमण को रोकने में कोई न कोई मदद मिलेगी. आर्सेनिक एल्बम होम्योपेथिक दवा एक इम्युनिटी बुस्टर है, जो कि सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा.
डॉ. परूथी ने बताया कि यह भी योजना बनाई है कि यह इम्युनिटी बुस्टर होम्योपेथिक दवा न केवल जिला बल्कि इंटर स्टेट नाकों पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन का यह भी प्रयास रहेगा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर इलाके के इंटर स्टेट नाकों पर जिला में आने वाले लोगों के लिए पुलिस के माध्यम से यह दवा उपलब्ध करवाएंगे.
जिला में हर घर को दवा की एक शीशी उपलब्ध करवाएंगे, जिसमें 6 लोगों के लिए दवा उपलब्ध है. यदि फिर भी कोई व्यक्ति रह जाता है, तो उसे एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार कार्यालय में यह दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी. 16 व 17 सितंबर को यह दवा वितरित की जाएगी और उसके बाद 18, 19 व 20 सितंबर को लोग इस दवा का सेवन करेंगे.
पढ़ें:प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम