पांवटा साहिब: पांवटा पुलिस थाना (Paonta police station) के ठीक सामने ही झूले पिछले 20 घंटे से अवैध तौर पर चल रहे हैं. इस दौरान यदि कोई अनहोनी या घटना पेश आती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? जब इस बारे में एसडीएम पांवटा विवेक महाजन से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने बीते कल ही आधिकारिक तौर पर झूले और दुकानें बंद करने के आदेश तहसीलदार को जारी किए हैं.
वहीं, जब इस बात को लेकर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को कनेक्शन काटने और पुलिस विभाग डीएसपी वीर बहादुर को निर्देश दिए हैं कि झूले बंद करवाए जाएं. जब यही बात डीएसपी वीर बहादुर से पूछी गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने एसएचओ पांवटा थाना अशोक चौहान को आदेश किए हैं. लेकिन जब पत्रकारों ने एसएचओ के नंबर पर संपर्क करना चाहा, तो उनका नंबर बंद पाया गया.
हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ एक दूसरे को निर्देश-आदेश देने की ही बात करते नजर आए. जबकि उक्त सभी अधिकारियों के संज्ञान में है कि मेले में अवैध तौर पर झूले चले हुए हैं. इस बारे में नगर परिषद पांवटा के वार्ड 6 से पार्षद रविंद्र सिंह ने बताया कि मेले में झूले बिल्कुल अवैध तौर से चल रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. झूलों को लेकर कोई फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ है, जिस कारण कोई भी अनहोनी घटना पेश हो सकती हैं.