नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद नाहन 16 सितंबर से शहर में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई करेगा. नगर परिषद ने इस बारे डीसी सिरमौर से आग्रह किया है.
HC के आदेशों का पालन, एक बार फिर अवैध कब्जों पर चलेगा 'पीला पंजा
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जा धारकों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित लोग अपने अवैध कब्जे खुद हटा दें. इससे पहले 2 सितंबर से अवैध कब्जे हटाए जाने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि इससे पहले 2 सितंबर से अवैध कब्जे हटाए जाने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार 16 सितंबर से एक बार फिर शहर में अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई की जाएगी.
कार्यकारी अधिकारी ने अवैध कब्जा धारकों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित लोग अपने अवैध कब्जे खुद हटा दें. शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यकारी अधिकारी कि सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि धीरे-धीरे शहर के डस्टबिन और बड़े कंटेनर्स को हटाया जाएगा. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को आ रही कमियों को दूर करने पर विचार किया जा रहा है.