हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HC के आदेशों का पालन, एक बार फिर अवैध कब्जों पर चलेगा 'पीला पंजा

नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जा धारकों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित लोग अपने अवैध कब्जे खुद हटा दें. इससे पहले 2 सितंबर से अवैध कब्जे हटाए जाने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था.

Illegal possession will be removed by city council nahan

By

Published : Sep 11, 2019, 10:59 PM IST

नाहन: हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद नाहन 16 सितंबर से शहर में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई करेगा. नगर परिषद ने इस बारे डीसी सिरमौर से आग्रह किया है.

बता दें कि इससे पहले 2 सितंबर से अवैध कब्जे हटाए जाने थे, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार 16 सितंबर से एक बार फिर शहर में अवैध कब्जा धारकों पर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.

कार्यकारी अधिकारी ने अवैध कब्जा धारकों से अपील करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित लोग अपने अवैध कब्जे खुद हटा दें. शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यकारी अधिकारी कि सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि धीरे-धीरे शहर के डस्टबिन और बड़े कंटेनर्स को हटाया जाएगा. डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को आ रही कमियों को दूर करने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details