नाहन: लोकनिर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख से बन रहे जंदरायण-सनग मार्ग को एक प्रभावशाली शख्स द्वारा बंद किए जाने से ग्रामीण लोग मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाने पर मजबूर हो चुके हैं. लिहाजा ग्रामीणों ने शनिवार को नाहन में डीसी सिरमौर के पास पहुंचकर मामले में एक शिकायत कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.
दरअसल दो माह पहले एक शख्स द्वारा ढारा बनाकर नाबार्ड से बनने वाली इस सड़क को बंद कर दिया गया. संगड़ाह के बीचों बीच इस कच्चे ढारे के निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद से अब तक कईं शिकायतें संबंधित विभाग को कर चुके हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री को इस बारे में लिखा जा चुका है. बावजूद इसके अब तक सड़क के बीचों बीच बने अवैध कब्जे को हटाया नहीं जा सका. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है.
उधर नाहन में डीसी से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पिछले 2 माह से वाहनों की आवाजाही बंद होने से सनग, जंदरायण, कोलवा व मानल-दोची आदि आधा दर्जन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां एक प्रभावशाली व्यक्ति ने सड़क के बीचों बीच एक ढारे का अवैध रूप से निर्माण करवाया है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है.