नाहन: सिरमौर जिले के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले आरक्षित वन कजवा में अज्ञात वन काटुओं ने देवदार के 31 पेड़ों का अवैध कटान कर डाला. जानकारी के (Reserve Forest Kajwa Sirmaur) अनुसार विभाग की टीम द्वारा कजवा गांव के मंदिर से 143 देवदार के छोटे नग यानी कड़ियां बरामद की है. सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और अज्ञात लोगों के खिलाफ डीआर काटी जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार वन काटुओं द्वारा पिछले (Illegal felling deodar trees in Kajwa) कई दिनों से देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही थी. काफी अरसे बाद क्षेत्र में एक साथ इतने पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है जिनमें से ज्यादातर पेड़ छोटे हैं. उधर वन विभाग संगड़ाह के आरओ विद्यासागर ने बताया कि मंदिर से बरामद देवदार के 143 के करीब नग का वोल्यूम 6 क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में देवदार के कुल 31 छोटे-बड़े पेड़ कटे हुए पाए गए हैं.