शिलाई/सिरमौरःहिमाचल प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा अपने दो दिवसीय दौरे पर शिलाई पहुंचे हैं. इस दौरान प्रदेश आईजी ने पुलिस थाना शिलाई सहित बाजार का निरिक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना और क्षेत्र की व्यवस्था की जांच की गई. मीडिया से बात करते हुए हिमांशु मिश्रा ने बताया कि 1998 में पुलिस थाना शिलाई बनाया गया है और तब से पुलिस विभाग का उच्च अधिकारी शिलाई नहीं पहुंचा है. इसी को लेकर यहां जारी कार्यों का निरीक्षण करने के लिए दौरा किया गया है.
वहीं, अपने दौरे के दौरान प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक ने खोदरी माजरी, किल्लोड़, जोंग, मिनस क्षेत्र का निरीक्षण किया. पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस अपनी गश्त और चौकियां स्थापित करेगी. कफोटा में पुलिस चौकी की मांग को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही पुलिस थाना शिलाई में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. क्षेत्र के जिन हिस्सों में अधिक दुर्घटनाएं होती हैं, वहां के लिए बेहतर योजनाओं के साथ कार्य किया जाएगा.