पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के भूपुर स्थित कनाल रोड़ निवासी एक महिला ने अपने पति पर शादी समारोह के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की है और उसी चक्कर में वो हर स्थान पर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट करता है.
महिला ने शिकायत मे बताया कि बीते सोमवार वो अपने चाचा ससुर की बेटी के शादी समारोह में गई थी, तभी उसके पति ने उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की . इसके अलावा पति ने वहां पुलिस को बुलाया और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे जबरन घर भेज दिया. इस मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 2015 में उससे तलाक के लिए कोर्ट में केस दर्ज कर करवाया था, जिसके बाद अदालत ने पति को उसे अपने साथ रखने का आदेश दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसके नाम का फर्जी राशन कार्ड बनवाया है. जिससे वो हर महीने डिपो से राशन भी ले जाता है और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला व उसके बच्चे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
पीड़ित महिला ने बताया कि 2018 में राज्य महिला आयोग के पास अपनी समस्या को रखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा बताया कि उसके पति मनोज शर्मा ने कई बार लिखित रूप में भी कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे खर्चा देने का वादा किया था, लेकिन कभी उसे व उसके बच्चे को उनका हक नहीं दिया.
थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, पीस आफ इंडिया संस्था की जिला सिरमौर अध्यक्षा बीना गौड़ ने बताया कि बीती रात जब पीड़ित महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की थी, तब वो भी मौके पर मौजूद थी.उन्होंने बताया कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी.