पांवटा साहिब: उपमंडल के सिंहपुरा चौकी के तहत मानपुर देवड़ा गांव में पांच दिन पहले एक पति ने अपनी पत्नी और भाई पर चाकू से हमला करके उन्हे लहुलूहन कर दिया. आरोपी की पहचान जोगिंदर बिल्ला निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है.
हैवान पति ने पत्नी और भाई पर चाकू से किया हमला, वारदात के 5 दिन बाद पुलिस ने पकड़ा - पांवटा साहिब अस्पताल
पांवटा साहिब की सिंहपुरा चौकी के तहत मानपुर देवड़ा गांव में पांच दिन पहले एक पति ने अपनी पत्नी और भाई पर चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया है. पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रविवार को सिरमौर अदालत में पेश किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार एक पति ने अपनी पत्नी और भाई पर चाकू से हमला करके दोनों को घायल कर दिया है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए 108 एबुंलेस की सहायता से पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया. घटना के फरार पति को 5 दिनों के बाद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि सिंहपुरा जेपी ठाकुर और हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ने आरोपी को 5 दिनों के बाद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ करके उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हमला करने वाली चाकू को रिकवर किया जाएगा.
TAGGED:
सिरमौर अदालत