नाहन: जिला के डिग्री कॉलेज संगड़ाह में स्टाफ न होने पर पिछले 26 घंटों से भूख हड़ताल पर भैठे छात्रों ने प्रशासन के आश्वसन के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार, थाना प्रभारी जीतराम व प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को 10 दिन के भीतर कॉलेज में स्टाफ मुहैया करवाने का आश्वासन देकर छात्रों की भूख हड़ताल खत्म करवाई.
26 घंटे के बाद आश्वासन पर छात्रों ने तोड़ा अनशन, जूस पिलाकर खत्म हुई हड़ताल - नाहन में भूख हड़ताल खत्म
26 घंटे बाद भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, प्राचार्य डॉ. दिनेश भारद्वाज ने10 दिन में स्टाफ मुहैया कराने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराई.
![26 घंटे के बाद आश्वासन पर छात्रों ने तोड़ा अनशन, जूस पिलाकर खत्म हुई हड़ताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4441144-thumbnail-3x2-image.jpg)
Hunger strike ended by student
वीडियो.
आश्वासन के बाद एसडीएम ने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन समाप्त करवाया. इससे पहले स्वास्थ अधिकारी डॉ. ईशा ने हड़ताल पर बैठे छात्रों के स्वास्थ्य की जांच भी की थी. वहीं, भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने चेताया कि दस दिन की निर्धारित अवधि में स्टाफ उपलब्ध न होने पर दोबारा भूख हड़ताल की जाएगी और उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा.
बता दें कि सिरमौर जिला के डिग्री कॉलेज संगड़ाह में विद्यार्थी परिषद के आठ सदस्य कॉलेज में स्टॉफ न होने की वजह से भूख हड़ताल पर बैठे थे.
Last Updated : Sep 14, 2019, 9:26 PM IST