पांवटा साहिबःजिला में बहारी राज्यों से आने वाले लोगों की पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी जा रही हैं. बार्डर पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच और दस्तावेजों को चेक कर रहे हैं, ताकि लोगों की पूरी जानकारी प्रशासन के पास रहे.
गौरतलब है कि बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों से ही जिला में कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के ईपास वा टेंपरेचर चेक करने के बाद ही लोगों को जिला में प्रवेश दे रहे हैं.
वहीं, बेहराल बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि रोजाना सैकड़ों की तादात में हरियाणा, दिल्ली इत्यादि राज्यों से लोग पांवटा पहुंच रहे हैं. यहां पर पहुंचते ही लोगों के ईपास चेक किए जा रहा है. साथ ही टेंपरेचर चेक करके होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.