नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब में सैंकड़ों मछलियां मर गई हैं. पिछले कई दिनों से दोनों तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. सैंकड़ों की तादाद में मरी मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है. दरअसल शुक्रवार को मत्स्य विभाग की टीम ने भी दोनों तालाबों का निरीक्षण किया. यह दोनों तालाब नाहन नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
यह पहला मौका नहीं है, जब इन तालाबों में काफी मात्रा में मछलियां मरी है. बल्कि एक लंबे समय से खासकर रानीताल तालाब में मछलियां मर रही हैं. आरोप यह भी है कि एक ओर जहां तालाबों की नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं हो रही है, तो वहीं फीड फर्टिलाइजेशन भी ऑक्सीजन की कमी का एक बड़ा कारण बनता है. अब मत्स्य विभाग की टीम आखिरकार तालाबों में मछलियां (Municipal Council Nahan) क्यों मर रही हैं, इसको लेकर जांच कर रहा है. तालाबों से मरी हुई मछलियों को निकाला जा रहा है.