हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं के लिए तैयार किए सौ VIP रूम, बिल्डिंग में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं - ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब

ऐतिहासिक गुरुद्वारा में एन आर आई बिल्डिंग के 100 कमरे तैयार हो गए हैं. गुरुद्वारा के मैनेजर जगबीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में100 कमरे तैयार हो चुके हैं. यहां पर सभी एन आर आई रूम को वीआईपी रूम की तरह बनाया गया है. जिसमें वाई-फाई और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.

Hundred VIP rooms ready for devotees at Paonta Sahib Gurudwara
पांवटा साहिब गुरुद्वारा

By

Published : Feb 18, 2021, 2:35 PM IST

पांवटा साहिबः शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में एन आर आई बिल्डिंग के 100 कमरे तैयार हो गए हैं. वहीं, आज से यहां पर शीशे की आकृति से बनी लिफ्ट को भी चला दिया गया है. दरअसल ऐतिहासिक गुरुद्वारा में देश नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालु और पर्यटकों के ठहराव के लिए यहां पर एन आर आई रूम तैयार किए गए हैं.

एन आर आई बिल्डिंग में लिफ्ट शुरू

वहीं, जानकारी देते हुए बीओ पांवटा ऐतिहासिक गुरुद्वारा के मैनेजर जगबीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में 100 कमरे तैयार हो चुके हैं. यहां पर सभी एन आर आई रूम को वीआईपी रूम की तरह बनाया गया है. जिसमें वाई-फाई और एसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बिल्डिंग ये हैं सुविधाएं

गुरुद्वारे में बने एन आर आई बिल्डिंग को इस ढांचे को ऐसे बनाया गया है कि दो परिवार की फैमिली है, तो उनके लिए अलग से कमरा है और 5 से सात लोगों के लिए अलग से कमरे के साथ में इस तरह के रूम बनाए गए हैं, ताकि पूरे परिवार को एक साथ रहने की सुविधा मिल सकें. उन्होंने कहा कि यहां पर एक लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई हैं, जिसमें सफर करते समय यमुना नदी के पूरे दर्शन हो सकते हैं.

बिल्डिंग में बने है वीआईपी रूम

वहीं, दिल्ली से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां पर पार्किंग की अच्छी सुविधा है. वहीं, एन आर आई बिल्डिंग ने तो उनका दिल ही जीत लिया. उन्होंने कहा होटलों में तो महंगे दामों पर रूम लेने पड़ते हैं, लेकिन यहां पर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से एन आर आई बिल्डिंग में वीआईपी रूम बनाए गए हैं. यमुना का सुंदर वातावरण यहां से दिखाई देता हैं.

बता दें कि पांवटा साहिब गुरु की नगरी के नाम से जानी जाती है. यहां शीश झुकाने के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में अब श्रद्धालुओं को वीआईपी होटलों में अधिक पैसा खर्च करके नहीं रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःऊर्जा मंत्री की कोशिश से पांवटा साहिब में बिछेगा 'सड़कों का जाल', 27 को SC से मिली क्लीयरेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details