नाहन:सिरमौर जिले के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के समीप नाले में एक मानव कंकाल के अवशेष व कपड़े बरामद होने से सनसनी फैल गई है. फिलहाल अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. फोरेंसिक जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कंकाल कितना पुराना है और मृत्यु का कारण क्या रहा होगा.
SIRMAUR: ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के समीप नाले में मिला मानव कंकाल, क्षेत्र में सनसनी
सिरमौर जिले के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के समीप नाले में एक मानव कंकाल के अवशेष व कपड़े बरामद होने से सनसनी फैल गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी मंदिर (Mata Bala Sundari Temple in Trilokpur) से कुछ ही दूरी पर स्थित के नाले के पास कुछ लोगों ने एक मानव कंकाल के अवशेष देखे और तुरंत कालाअंब पुलिस को सूचित किया. पुलिस को मौका स्थल पर कंकाल के अवशेषों के अलावा कुछ कपड़े भी बरामद हुए. लिहाजा इस संदर्भ में आगामी अन्वेषण जारी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर में माता बाला सुंदरी मंदिर (Mata Bala Sundari Temple in Trilokpur) से कुछ ही दूरी पर स्थित के नाले के पास कुछ लोगों ने एक मानव कंकाल के अवशेष देखे और तुरंत कालाअंब पुलिस को सूचित किया. पुलिस को मौका स्थल पर कंकाल के अवशेषों के अलावा कुछ कपड़े भी बरामद हुए. लिहाजा इस संदर्भ में आगामी अन्वेषण जारी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबिता राणा ने बताया कि गत वर्ष अक्टूबर माह में एक व्यक्ति का लापता होने का मामला भी दर्ज किया गया था. हो सकता है कि नर कंकाल लापता का हो. बहरहाल, पुलिस अवशेष फोरेंसिक जांच के लिए भेज रही है. जांच का बाद ही सही तथ्यों का पता लग पाएगा.