नाहनः जिला सिरमौर में बुधवार शाम हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 17 लोग घायल हो गए हैं. हादसा बुधवार शाम करीब 7 बजे संगड़ाह पुलिस थाना के तहत भलाड़ के पास पेश आया.
इस हादसे में 15 घायल लोगों का उपचार संगड़ाह अस्पताल में चल रहा है जबकि 2 गंभीर रूप से घायल नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं. घायलों में 7 पुरुष, 6 महिलाएं व 4 बच्चे शामिल हैं और अन्य लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस नाहन से रतवा की तरफ जा रही थी. इसी बीच भलाड़ के पास कैंची मोड़ पर बस खाई की तरफ लुढ़कते हुए बान के पेड़ों से टकराकर रूक गई.
गनीमत यह रही कि बान के पेड़ों के चलते बड़ा हादसा टल गया. हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों से यात्रियों को बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद घायलों को संगड़ाह अस्पताल भेज दिया गया है. बस का चालक सुरेंद्र व परिचालक प्रीतपाल भी सुरक्षित हैं. हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ड्राइवर साइड के पट्टे टूटने से यह हादसा हुआ.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में कुल 20 लोग सवार थे. घायलों का संगड़ाह अस्पताल भेजा गया है. जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में जांच जारी है.
ये भी पढे़ं-बजट स्पेशल: आर्थिकी सुधारने को जल विद्युत-पर्यटन-हॉर्टिकल्चर पर फोकस करे सरकार