नाहन: डॉ. वाईएस परमार डिग्री कॉलेज नाहन (Dr. YS Parmar Degree College Nahan) के बैनर तले जिला मुख्यालय नाहन का ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan of Nahan) में एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप (पुरूष) का आयोजन (HP Inter College Football Championship in nahan) किया जा रहा है. शनिवार शाम सिरमौर जिला के एसपी ओमापति जमवाल ने इस चैंपियनशिप का (SP Sirmaur inaugurated Football Championship) विधिवत शुभारंभ किया. दरअसल तीन दिवसीय इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप को आयोजित करने का मौका डिग्री कॉलेज नाहन को तकरीबन 40 सालों के बाद मिला. इस प्रतियोगिता में नाहन डिग्री कॉलेज सहित प्रदेश के 21 कॉलेजों की फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रहे हैं.
एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप का नाहन में आगाज, हिमाचल के 21 कॉलेज ले रहे हिस्सा - एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियनशिप
शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan of Nahan) में तीन दिवसीय एचपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल चैंपियन का आगाज हो गया हैं. (HP Inter College Football Championship in nahan) जिसका शुभारंभ एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल (SP Sirmaur inaugurated Football Championship) ने किया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने कहा कि आज जिला सहित प्रदेश भर में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है. ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नाहन कॉलेज प्रबंधन को भी बधाई दी.
वहीं नाहन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बताया कि 1983 के बाद नाहन डिग्री कॉलेज को यह प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला है. नाहन के फुटबाल के क्षेत्र में कई खिलाड़ी देश को दिए हैं. उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस चैंपियनशिप में प्रदेश के 21 कॉलेजों की टीमों के तकरीबन 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि इस प्रतियोगिता का समापन 14 दिसंबर को नाहन चौगान मैदान में ही किया जाएगा. वहीं प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार