हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रेणुका जी में पहली बार आयोजित हुए HPAS एग्जाम, 120 बच्चों ने लिया भाग - रेणुका जी मे आयोजित हुए HPASE एग्जाम

सिरमौर के उपमंडल ददाहू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहली बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के पेपर करवाए जा रहे हैं. परीक्षा केन्द्रों पर बच्चों के हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. सारी प्रक्रिया होने के बाद ही बच्चों को परीक्षा केंद्र में बैठाया जा रहा है.

HPASE exam
HPASE exam

By

Published : Sep 13, 2020, 12:28 PM IST

रेणुकाजी: उपमंडल ददाहू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहली बार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के पेपर आयोजित किए गए हैं. केंद्र में 120 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं, इसी बीच कोविड-19 को देखते हुए सारी सावधानियां रखी जा रही हैं.

बता दें कि परीक्षा केन्द्रों पर बच्चों के हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. सारी प्रक्रिया होने के बाद ही बच्चों को परीक्षा केंद्र में बैठाया जा रहा है. केंद्र के बाहर एक बड़े ब्लैक बोर्ड पर रोल नंबर लिस्ट भी लगाई गई है.साथ ही रोल नंबर के आगे कमरा नंबर भी लिखे हुए हैं, जिससे बच्चों को परीक्षा केंद्र पर कमरों में पहुंचने में परेशानी ना हो.

वीडियो.

इसके अलावा बच्चों को पेन के अलावा किसी भी वस्तु को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है. स्कूल प्रशासन द्वारा ही स्कूल के एक कमरे में बच्चों का सामान रखवाया जा रहा है. बच्चों के सामान पर पर्ची लगाकर बच्चों को नंबर दिए जा रहे हैं. साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है.

केंद्र पर्यवेक्षक दिनेश भारद्वाज ने बताया कि सभी बच्चों की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में करवाई जा रही है. परीक्षा केंद्र ददाहू में 120 विद्यार्थियों के लिए आठ कमरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में कोरोना नियमों को ध्यान में रखा जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल बीजेपी IT सेल ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ पुलिस से की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details