हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Nahan Municipal Council Meeting: नाहन को तीसरी आंख के पहरे में रखने की योजना, लंबित हाउस टैक्स वालों को भी दी छूट - himachal pradesh news

नाहन नगर परिषद की हाउस की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसमें शहर के सौंदर्यकरण सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि आज आयोजित हाउस की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने बताया कि शहर में लंबित हाउस टैक्स की रिकवरी के लिए नगर परिषद संबंधित व्यक्तियों को 10 प्रतिशत की छूट देगी. यह छूट केवल एक महीने के लिए ही दी गई है. लिहाजा संबंधित लोग जल्द से जल्द अपना लंबित हाउस टैक्स जमा करवाएं.

Nahan Municipal Council
नाहन नगर परिषद की हाउस की बैठक

By

Published : Jun 28, 2022, 4:32 PM IST

नाहन:देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शूमार नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) की हाउस की बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसमें शहर के सौंदर्यकरण सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने की. दरअसल बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय शहर के विभिन्न वार्डों में सीसीटीवी लगाने हेतू विचार विमर्श किया गया. वहीं लंबित हाउस टैक्स की रिकवरी के लिए नगर परिषद ने संबंधित लोगों को 10 प्रतिशत छूट अगले एक महीने तक देने का फैसला भी है. बता दें कि शहर में करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का हाउस टैक्स लंबित पड़ा है. इसके अलावा भी कई अहम निर्णय बैठक में लिए गए.

मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि आज आयोजित हाउस की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने बताया कि शहर में लंबित हाउस टैक्स की रिकवरी के लिए नगर परिषद संबंधित व्यक्तियों को 10 प्रतिशत की छूट देगी. यह छूट केवल एक महीने के लिए ही दी गई है. लिहाजा संबंधित लोग जल्द से जल्द अपना लंबित हाउस टैक्स जमा करवाएं. इसके साथ-साथ ऐतिहासिक रानीताल बाग के रखरखाव हेतू सालाना डेढ़ लाख रुपए के तौर पर ठेके पर देने का निर्णय लिया गया है. यदि संबंधित ठेकेदार का कार्य संतोषजनक होता है, तो ठेके को 3 साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

वीडियो.

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहर में (Nahan Municipal Council Meeting) सीसीटीवी लगाने हेतू भी नगर परिषद के पास एक आवेदन आया है, जिसमें फडिंग के लिए सरकार को लिखा जाएगा, ताकि शहर में अपराधिक व खुले में कूड़ा डालने वाले लोगों पर नजर रखकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके. उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों का रखरखाव किया जाएगा. इसके अलावा विधायक प्राथमिकता के तहत 25 लाख रुपए की राशि से भी विकास कार्य किए जाएंगे, जिसके तहत विभिन्न कार्य किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-महामारी के दौरान वेतन वृद्धि में आईटी सेक्टर सबसे आगे: रिसर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details