हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आए घुड़सवारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगुलियां - श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव में घुड़सवारी

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के समापन समारोह में शुक्रवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अमृतसर से आए घुड़सवारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिसे देख लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 15, 2019, 7:55 PM IST

नाहन: गुरू की नगरी पांवटा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के समापन समारोह में शुक्रवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान में अमृतसर से आए घुड़सवारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. घुड़सवारों जिसे देख लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए.

बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के समापन के मौके पर नगर कीर्तन दोपहर तीन बजे दशम स्थान गुरुद्वारा नाहन पहुंचा, यहां नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद मैदान में सिख युवाओं ने गतका का भी प्रदर्शन किया गया, जिसकी लोगों ने जमकर प्रशंसा की.

वीडियो

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमृत सिंह शाह ने बताया कि गुरु श्री नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर कार्यक्रमों का आज आखिरी दिन था. उन्होंने बताया कि 1945-46 में रियासत काल के बाद पहली बार नाहन में घुड़सवारी का आयोजन किया गया है. साथ ही बताया कि घुड़सवारी के करतब देखने के लिए हजारों लोग चौगान मैदान पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details