हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ः जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों को बांटी गई होम आइसोलेशन किट - राजगढ़ न्यूज

शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने रविवार को संगठन की ओर से राजगढ़ के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों को होम आइसोलेशन किट वितरित की.

पंचायत समिति सदस्यों को बांटी गई होम आइसोलेशन किटें
पंचायत समिति सदस्यों को बांटी गई होम आइसोलेशन किटें

By

Published : Jun 6, 2021, 9:01 PM IST

राजगढ़ः कोरोना संक्रमित रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए कोरोना मरीजों की प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन की ओर से हर तरह से सहायता की जा रही है. साथ ही मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. यह बात शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं हिमाचल प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने रविवार को संगठन की ओर से राजगढ़ के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों को होम आइसोलेशन किट वितरित करते हुए कही.

जिला परिषद व पंचायत समिती सदस्यों को संगठनों को बांटी विशेष किट

पुरुषोत्तम गुलेरिया ने ये विशेष किट जिला परिषद व पंचायत समिती सदस्यों को संगठन की ओर से वितरीत की. ये लोग इन्हें अपने-अपने क्षेत्रों मे कोरोना संक्रमित रोगियों तक पंहुचाने का कार्य करेंगे. राशन कीट के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी वितरीत किए गए.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ भाजपा संगठन भी अपने स्तर पर सहयोग कर रहा है. ये कीट दून विधायक ने संगठन के लिए प्रदान की है, जिन्हें जिला परिषद, पंचायत समिती सदस्यों और प्रधानों के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को वितरित किया जाएगा. इस अवसर पर पच्छाद एमएलए रीना कश्यप, जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंःपंचतत्व में विलीन हुए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, नम आंखों से दी गई विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details