हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिलाई में फिलहाल नहीं होगी जरुरी सामान की होम डिलीवरी -SDM

शिलाई के एसडीएम ने शिलाई बाजार का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी कस्बे और गांव में दवाइयों और अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने की जरुरत फिलहाल नहीं है.

shilai corona virus update
shilai corona virus update

By

Published : Apr 1, 2020, 11:40 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. बुधवार को शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए.

शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में उपमण्डल के किसी भी कस्बे और गांव में दवाइयों और अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने की जरुरत फिलहाल नहीं है.

उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी की जरुरत केवल उन स्थानों में जरुरी होती है जहां पर सोशल डिस्टैंसिंग की पालना न हो रही हो या जहां पर लोगों की जनसंख्या बहुत ज्यादा हो. भविष्य में अगर शिलाई में भी ऐसी स्थिति पैदा हुई तो होम डिलीवरी के बारे में विचार किया जायेगा.

इस दौरान शिलाई के एसडीएम ने शिलाई बाजार का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.

एसडीएम ने बताया कि शिलाई में किसी भी वाहन को बिना चेक किए नहीं गुजरने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी आदेशों को शिलाई में सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-SP कांगड़ा ने फिर चेताया, कर्फ्यू का उल्लघंन पर लगेंगी ये सख्त धाराएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details