पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. बुधवार को शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए.
शिलाई के एसडीएम योगेश चौहान ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में सभी लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में उपमण्डल के किसी भी कस्बे और गांव में दवाइयों और अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने की जरुरत फिलहाल नहीं है.
उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी की जरुरत केवल उन स्थानों में जरुरी होती है जहां पर सोशल डिस्टैंसिंग की पालना न हो रही हो या जहां पर लोगों की जनसंख्या बहुत ज्यादा हो. भविष्य में अगर शिलाई में भी ऐसी स्थिति पैदा हुई तो होम डिलीवरी के बारे में विचार किया जायेगा.