हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आवास योजना ने साकार किया हीरा सिंह के पक्के मकान का सपना, घर बनाने के लिए मिली राशि - नाहन में मुख्यमंत्री आवास योजना

हिमाचल में जरूरतमंद लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री आवास योजना' (Mukhyamantri Avas Yojana in Nahan ) की शुरुआत की गई है. सिरमौर जिले उपमंडल राजगढ़ के कटोली गांव के हीरा सिंह को इस योजना का लाभ मिला है. आवासहीन हीरा सिंह ने बताया कि मकान बनाने के लिए धनराशि की जरूरत होती है और धन के अभाव के चलते घर बनाना संभव नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अलावा 95 दिनों तक मनरेगा (MGNREGA laborers in Himachal) में काम भी मिलता है.

Mukhyamantri Avas Yojana in nahan.
नाहन में मुख्यमंत्री आवास योजना

By

Published : Dec 12, 2021, 5:50 PM IST

नाहन: प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक सभी जरूरतमंद लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री आवास योजना' शुरू की गई है, जिसके तहत लोगों को घरों के निर्माण के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों सहित गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए भी पक्के मकान बनाने के लिए सरकार सहायता कर रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, कमजोर व निम्न आय वर्ग के आवासहीन लोगों को रहने के लिए अपना घर उपलब्ध करवाना है.

ऐसे ही गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं आवासहीन हीरा सिंह जो जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के कटोली गांव के निवासी हैं, उन्हें इसका लाभ मिला है. हीरा सिंह का कहना है कि उनके घर की हालत खराब होने और छत टूट-फूट जाने के कारण बारिश का पानी अंदर आने से वह काफी परेशान थे. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में तो जैसे-तैसे समय निकल जाता था, लेकिन सर्दी, बरसात व खराब मौसम होने पर छत का पानी अंदर आने व अधिक ठंड होने के कारण रहना भी मुश्किल हो जाता था. उन्होंने बताया कि मकान बनाने के लिए धनराशि की आवश्यकता होती है और धन के अभाव के चलते घर बनाना संभव नहीं था.

हीरा सिंह ने बताया कि, उन्हें ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना (Mukhyamantri Avas Yojana in himachal ) के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद आवासहीन निर्धन परिवारों को, जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है, ऐसे मकान बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा रही है. इस योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाने के लिए पंचायत में आवेदन दिया, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा उनकी आवास की जरूरत को देखते हुए आवेदन को अनुमोदित करने के बाद स्वीकृति के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय राजगढ़ भेजा गया. इसके बाद विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मकान निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करने के अलावा 95 दिनों तक मनरेगा (MGNREGA laborers in Himachal) में काम भी मिलता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचली पर्यटन को पंख देगा एप्पल ब्लॉस्म टूर प्रोग्राम: सेब बगीचों में देखो फूलों की बहार, पैकेज एक हजार

हीरा सिंह ने बताया कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का मकान भी होगा, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा आवासहीन, निर्धन एवं कम आय वाले लोगों के लिए आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री आवास योजना ने उनके अपने घर के सपने को साकार किया है. उन्होंने बताया कि अब वह अपने परिवार सहित आराम व सुकून के साथ खुशी-खुशी इस पक्के घर में रह रहे हैं. उन्होंने प्रदेश के निर्धन व जरूरतमंद आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धन व जरूरतमंद लोगों को अपनी ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में आवेदन देना होता है. इस योजना के तहत ग्राम सभा की तरफ से पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाता है. इसके पश्चात चयनित पात्र लोगों का मामला मकान निर्माण के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाता है, जिसके उपरांत पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाती है.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला में गुज्जर कल्याण बोर्ड की 21वीं बैठक, सीएम जयराम ठाकुर ने पशुपालन विभाग को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details