नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मंच का आरोप है कि मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया.
जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची. जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही.
जबकि, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्हें चोर भी कहा. इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में नाहन शहर के दिल्ली गेट पर पहुंच गए. जहां सड़क जाम की गई है. वहीं, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मंच के सदस्य नहीं माने.
दिल्ली गेट पर तीन घंटे जाम के बाद कार्यकर्ताओं ने नाहन के माल रोड पर भी दो घंटे जाम लगाया. पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने की बहुत कोशिश की, मगर कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े हुए थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस के जवान जिन्होंने उनके साथ बदतमीजी की है, उन्हें मौके पर बुलाया जाए और सबके समने माफी मांगें. तभी जाम और धरना खत्म किया जाएगा. मगर पुलिस ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भी आला अधिकारियों को मौके पर बुलाना उचित नहीं समझा.