नाहन:शिमला में मंदिर परिसर में कुत्तों के साथ प्रवेश करना महिला को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मंदिर के पुजारियों की शिकायत पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. शिमला के रामकिशन मठ मंदिर मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच पुलिस के समर्थन में उतर आया है. हिंदू जागरण मंच द्वारा मांग की जा रही है कि उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिन्होंने मंदिर की अखंडता और प्रभुता को भंग करने की कोशिश की है.
दरअसल शिमला के रामकृष्ण मठ मंदिर में कुछ लोगों द्वारा जहां मंदिर परिसर में कुत्तों को लाया गया, वहीं एक कुत्ता मंदिर के गर्भ गृह में देखा गया, जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. लिहाजा हिंदू जागरण मंच ने मामले में अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है.
हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत मंदिर की अखंडता और प्रभुता को भंग करने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में हिंदू जागरण मंच ने इस मामले में पुलिस का समर्थत करते हुए नारेबाजी भी की.