हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंदिर परिसर में कुत्तों के साथ प्रवेश करने का मामला, पुलिस के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच - ram krishna temple case

राजधानी शिमला में कुत्तों के साथ एक महिला का मंदिर परिसर में प्रवेश करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. रोकने पर महिला और मंदिर के सेवादारों के बीच भी काफी बहस हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में हिंदू जागरण मंच ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

hindu jagran manch
हिंदू जागरण मंच

By

Published : Aug 24, 2021, 5:20 PM IST

नाहन:शिमला में मंदिर परिसर में कुत्तों के साथ प्रवेश करना महिला को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मंदिर के पुजारियों की शिकायत पर इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. शिमला के रामकिशन मठ मंदिर मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच पुलिस के समर्थन में उतर आया है. हिंदू जागरण मंच द्वारा मांग की जा रही है कि उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए, जिन्होंने मंदिर की अखंडता और प्रभुता को भंग करने की कोशिश की है.

दरअसल शिमला के रामकृष्ण मठ मंदिर में कुछ लोगों द्वारा जहां मंदिर परिसर में कुत्तों को लाया गया, वहीं एक कुत्ता मंदिर के गर्भ गृह में देखा गया, जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. लिहाजा हिंदू जागरण मंच ने मामले में अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है.

हिंदू जागरण मंच के प्रांत सचिव मानव शर्मा ने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत मंदिर की अखंडता और प्रभुता को भंग करने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए ऐसे सामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में हिंदू जागरण मंच ने इस मामले में पुलिस का समर्थत करते हुए नारेबाजी भी की.

बता दें कि शिमला पुलिस ने ट्वीट किया, 'हिमाचल देव भूमि है जहां देवी, देवताओं व मंदिरों को सर्वोच्च श्रद्धा से देखा जाता है. हम इस देव संस्कृति को ऐसे तत्वों द्वारा अपवित्र नहीं होने देंगे, जो इसकी पवित्रता को दूषित करते हैं व पुजारियों को धमकी देते हैं.' प्रदेश भर में इस घटना की निंदा हो रही है.

ये भी पढ़ें:मंदिर परिसर में कुत्तों के साथ महिला ने किया प्रवेश, रोकने पर पुजारी से की बदसलूकी

ये भी पढ़ें:सरकाघाट के सनैहरू गांव में खिला ब्रह्म कमल, कई औषधीय गुणों से है भरपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details