नाहन: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर हिंदू जागरण मंच ने अपनी खुशी का इजहार अलग अंदाज में किया है. जागरण मंच कोरोना की जंग के बीच अगले 4 दिनों तक शहर के लोगों को निशुल्क आयुष काढ़े का सेवन करवाया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आज लंबी कानूनी लड़ाई के बाद श्री राम की जन्मस्थली पर उनके मंदिर के लिए नींव रखी गई है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में खुशी का माहौल है, जिसके चलते हिंदू जागरण मंच कोरोना के मद्देनजर अगले 4 दिनों तक लोगों को निशुल्क काढ़े का सेवन करवाएगा.