हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल की टीम जीती महिला सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2022, खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत - Kabaddi Association Sirmaur

नेशनल सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीत हासिल कर हिमाचल का गौरव बढ़ाया (Himachal team won Kabaddi Championship) है. इसी के तहत सोमवार को टीम का पावंटा साहिब में जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, टीम के सदस्यों ने पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शीश नवाया और मिली जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा (Kabaddi team welcomed in Paonta) किया.

Himachal team won Kabaddi Championship
हिमाचल की टीम जीती महिला सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप

By

Published : Mar 21, 2022, 5:46 PM IST

पावंटा साहिब/सिरमौर:हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम जीतने के बाद आज सोमवार को सिरमौर के पांवटा साहिब में (Women Senior Kabaddi Championship 2022) पहुंची, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में उन्होंने शीश नवाया और मिली जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा (Kabaddi team welcomed in Paonta) किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी कबड्डी टीम के सदस्यों को उपहार (Himachal team won Kabaddi Championship) दिया गया.

वहीं, कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर (Kabaddi Association Sirmaur) के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में नेशनल सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिलाओं ने भारतीय रेलवे को 3 अंकों से पराजित कर जीत हासिल की थी. जिसके तहत महिला कबड्डी टीम का पांवटा साहिब में जोरदार स्वागत किया गया. पांवटा साहिब के साथ-साथ सतोन, कमरऊ, कफोटा, शिलाई में भी टीम का स्वागत आयोजन रखा गया. बता दें, इन सभी बेटियों में चार लड़कियां जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की है.

नेशनल सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीत हासिल कर हिमाचल का बढ़ाया गौरव

वहीं, कबड्डी टीम के कप्तान व शिलाई की बेटी का कहना है कि ये प्रतियोगिता काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन फिर भी टीम ने हिम्मत नहीं हारी और जीत हासिल की. अपनी कड़ी मेहनत से हिमाचल का नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि नेशनल सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की महिलाओं की टीम ने भारतीय रेलवे को 3 अंकों से पराजित किया है. वहीं, उन्होंने पांवटा साहिब में बेटियों को सम्मानित करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया.


ये भी पढ़ें: शिमला में पानी की किल्लत, कांग्रेस ने साधा निशाना, शहरवासियों को झूठे सपने दिखाने के लगाए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details