हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सराहां में 10 से शुरू होगा राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला, इस बार होगा खास - सराहां में वामन द्वादशी मेला

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में वामन द्वादशी मेला आगामी 10 सितंबर से आयोजित होगा. मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.

Sarahan vaman dwadshi mela

By

Published : Sep 5, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:02 AM IST

नाहनःआगामी 10 सितंबर से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में वामन द्वादशी मेला का आयोजन हुआ. मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. तीन दिनों तक चलने वाले मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.


मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम रामेश्वर दास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. मेले को सफल बनाने के लिए इस बार प्रचार-प्रसार पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां पहुंच सकें. बैठक में मेले के विभिन्न आयोजनों को लेकर कमेटियां गठित की गई है.

वीडियो.


10 सितंबर को मेले का शुभारंभ भगवान वामन की शोभा यात्रा के साथ होगा. तीन दिवसीय इस मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं के साथ विशाल दंगल का आयोजन भी होगा. खास बात यह भी होगी कि इस पर दंगल में महिलाएं भी अपना दमखम दिखाएंगी.


सराहां के एसडीएम रामेश्वर दास ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई. मेले में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे. लिहाजा इसको लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. मेले के दौरान सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.

ये भी पढे़ं- जानिए, कहां मनाया जाता है देश का सबसे पुराना दूसरा गणेश महोत्सव

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details